1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जयपुर शहर के स्कूलों में बम धमाके की धमकी, सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल

राजस्थान: जयपुर शहर के स्कूलों में बम धमाके की धमकी, सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल

जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों में बम की धमकी: जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर सुबह-सुबह स्कूलों के प्रिंसिपल को आया मेल. जयपुर ब्लास्ट की बरसी पर राजधानी के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

जयपुर: राजधानी जयपुर में 6 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी. आनन-फानन में सारे स्कूल को खाली करवाया गया.बता दे कि निवारू रोड़ सेंट टेरेसा, MPS स्कूल, विद्याश्रम स्कूल, और माणक चौक स्कूल को मिली धमकी.सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीमें पहुंची मौके पर,जहां से स्कूलों से बच्चों को बाहर निकाला जा रहा है.जिस अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को मेल भेजा है, पुसिल उसकी ईमेल आईडी निकाल रही है.साथ ही पुलिस ,फायर ब्रिगेड ,बम निरोधक दस्ता ,सिविल डिफेंस टीमें मौके पर पहुंच रही है.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

आप को बता दे कि एक दिन पहले ही जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

इन स्कूलों को मिली धमकी

महेश्वरी स्कूल एमपीएस, तिलक नगर विद्या आश्रम स्कूल, OTS चौराहा सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर MGPS, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर, द पैलेस, माणक चौक.आप को बता दे कि जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ऐसे वक्त में मिली है जब आज 2008 में राजधानी में हुए सीरियल बम ब्लास्ट की 16 वीं बरसी है. 13 मई 2008 को शाम 7.30 बजे बम ब्लास्ट के बाद से खौफनाक मंजर सामने आया था.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

एक्टिव हुई पुलिस

राजधानी जयपुर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है. मोती डूंगरी स्थित एमपीएस स्कूल को सबसे पहले सोमवार सुबह 6 बजे मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसके बाद बगरू स्थित एमपीएस, माणक चौक, विद्याधर नगर, वैशाली नगर, निवारू रोड स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. मालपुरागेट बम्बाला पुलिया स्थित स्कूल में भी बम की सूचना मिली. इस तरह की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई है और अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com