1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. बलात्कार से मचा बवाल, बलात्कारी के घर में लगाई आग, पुलिस से मारपीट कर फोड़ी गाड़ियां

बलात्कार से मचा बवाल, बलात्कारी के घर में लगाई आग, पुलिस से मारपीट कर फोड़ी गाड़ियां

राजस्थान में एक व्यक्ति ने प्रेग्नेंट महिला से बलात्कार कर उसे जान से मार दिया. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगा दी. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर पुलिस की गाड़ियां फोड़ दी.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

दौसा

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान के दौसा जिले में रेप के बाद प्रेग्नेंट महिला की हत्या के मामले में आधी रात जमकर बवाल देखने को मिला, आगजनी और पथराव में 2 पुलिसकर्मी सहित 8 लोग घायल हो गए. दरअसल, हुआ यूं कि गुस्साए परिजनों ने गुरुवार रात मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र के नांदरी गांव में रेप व हत्या के आरोपी के घर को आग के हवाले कर दिया, हालांकि,आरोपी के परिजन तो मौके से भाग छूटे. लेकिन, आगजनी करने वाले आधा दर्जन लोग ही आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए. वहीं, समझाइश करने गई पुलिस पर भी आग लगाने वालों ने पथराव कर दिया. पथराव की घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. फिलहाल, गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए है और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है.

6 महीने की प्रेग्नेंट महिला से रेप

राजस्थान के दौसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां ग्रामीणों ने 6 महीने की प्रेग्नेंट महिला से रेप करने के मामले के बाद गुस्से में आकर आरोपी के घर को जला दिया. इतना ही नहीं जब पुलिस लोगों को समझाने आए तो ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. हालांकि कोई ज्यादा जख्मी नहीं हुआ लेकिन पुलिस की कई गाड़ियों के शीशे टूट गए.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

खेत में मिला था प्रेग्नेंट महिला का शव

नांदरी गांव के एक युवक ने 28 अप्रैल को जगराम नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया था कि आरोपी उसकी पत्नी को 27 अप्रैल को चारा भरवाने की बात कहकर ले गया था, लेकिन वे खेत में नहीं पहुंचे. इसके बाद युवक ने पत्नी के घर नहीं लौटने पर उसे इधर-उधर और रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन पता नहीं चला.आरोपी युवक का फोन भी बंद आया और वो घर पर गायब मिला. शिकायत के बाद पुलिस ने तलाश शुरू की तो लापता महिला का शव 29 अप्रैल को जंगल के पास खेत में क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला था.
इस पर मृतका के पति ने हत्या कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जगराम मीणा ने दुष्कर्म के बाद उसकी पत्नी की हत्या कर दी. उसकी पत्नी 6 महीने की प्रेग्नेंट भी थी. मामले में पुलिस ने 1 मई को आरोपी जगराम पुत्र बाबूलाल मीणा को हाईवे के पास खेड़ापहाड़पुर चौराहे से गिरफ्तार किया था.

 

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com