1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आपने कहा एक हो जाओ अब हम एक हो गए अब बहु डिंपल को जिताना आपकी जिम्मेदारी: अखिलेश यादव

आपने कहा एक हो जाओ अब हम एक हो गए अब बहु डिंपल को जिताना आपकी जिम्मेदारी: अखिलेश यादव

 सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर डिम्पल यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर सपा ने एक तीर से दो निशाने मारने का काम किया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर डिम्पल यादव को समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर सपा ने एक तीर से दो निशाने मारने का काम किया। डिम्पल को प्रत्याशी बना सपा ने जहाँ एक ओर नेताजी की बहू को नेताजी की विरासत आगे बढ़ाने का मौका दिया तो वहीं परिवार के बीच की दूरी मिटाने का भी एक प्रयास किया। आज इटावा में शिवपाल यादव ने महत्वपूर्ण लोगों की बैठक बुलाई। इस बैठक में शिवपाल यादव,अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव एक मंच पर दिखे।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: एक वरदान या अस्थायी समाधान?

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सबसे पहले शिवपाल जी को आभार और धन्यवाद प्रकट करता हु, लोकसभा मैनपुरी में सबसे बड़ी जीत दिलाने वाला जसवंत नगर और उसका ब्लाक सैफई के सभी कार्यकर्ताओं को भी धन्यवाद, इस चुनाव में नेता जी नही है। उन्होने कहा कि पहला ऐसा चुनाव है जिसमें नेता जी नहीं हैं। नेता जी ने जसवंत नगर के लोगो को परिवार समझा जीवन भर साथ रहे है, नेता जी ने मैनपुरी को पहचान दी और मैनपुरी ने नेता जी को नेता जी बनाया। आगे उन्होने कहा कि उनके साथ रहे संघर्ष करने वाले लोग जब मिलते है तो बताते है लोग की उनके साथ जेल गए थे। अखिलेश यादव ने कहा कि आज पूरे देश की निगाह है मैनपुरी के चुनाव में लेकिन इतिहाशिक जीत होने वाली है।

सपा ने डिम्पल को प्रत्याशी बनाकर जो मास्टरस्ट्रोक खेला है, यह कितना सफल होता है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन यादव परिवार में अगर यूँ ही एकता बनी रही तो आने वाले वक्त में समाजवादी पार्टी और मजबूत होकर उभरेगी। शिवपाल यादव जमीन से जुड़े नेता हैं और संगठन को चलाने का बेहतरीन अनुभव उनके पास है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com