1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Africa:जांबिया की राजधानी लुसाका में मिलें 27 लोगों के शव,बंद ट्रक में दम घुटने की आशंका

Africa:जांबिया की राजधानी लुसाका में मिलें 27 लोगों के शव,बंद ट्रक में दम घुटने की आशंका

Dead body found:दक्षिणी अफ्रीका में स्थित जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए है,पुलिस ने पुष्टि कि है की सभी इथियोपियाई नागरिक थे,माना जा रहा है कि इन सभी प्रवासियों कि मौत बंद ट्रक में दम घुटने से हुई है,उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को… अज्ञात लोगों ने लुसाका के एनजीवेरेरे इलाके में फेंक दिया था.’

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Lusaka News: दक्षिणी अफ्रीका में स्थित जांबिया की राजधानी लुसाका में रविवार को 27 लोगों के शव बरामद किए गए है,पुलिस ने पुष्टि कि है की सभी इथियोपियाई नागरिक थे,माना जा रहा है कि इन सभी प्रवासियों कि मौत बंद ट्रक में दम घुटने से हुई है,उप पुलिस जनसंपर्क अधिकारी डेनी मवाले ने एक बयान में कहा कि पुलिस जांच से पता चलता है कि ‘20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों के शवों को… अज्ञात लोगों ने लुसाका के एनजीवेरेरे इलाके में फेंक दिया था.’

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

डेनी मवाने ने कहा कि एक व्यक्ति अब भी जिंदा है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है,उन्होंने कहा कि 27 शवों को औपचारिक पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए यूनिवर्सिटी टीचिंग अस्पताल के शवगृह में ले जाया गया है. मवाले ने कहा कि पुलिस और अन्य सुरक्षा सेवाएं इस मामले की जांच कर रही हैं. आशंका है कि ये सभी प्रवासी थे. उनका दम घुटा हुआ है और संभवत: इन शवों को एक ट्रक से फेंका गया है. इनमें से केवल एक शख्स जिंदा था, जिसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था.

लुसाका पुलिस ने कहा कि हमारी प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि कुल 28 व्यक्तियों में से 20 से 38 वर्ष की आयु के सभी पुरुष हैं. जो दस्तावेज इन शवों के पास बरामद हुए हैं उसके आधार पर यह माना जाता है कि सभी प्रवासी इथियोपिया से आ रहे थे और जांबियाई क्षेत्र से गुजर रहे थे.

अक्टूबर में पड़ोसी मलावी में अधिकारियों ने सामूहिक कब्र में इथियोपियाई प्रवासियों के 25 शवों की खोज की थी. मलावी पुलिस को उस समय पूर्व राष्ट्रपति पीटर मुथारिका के सौतेले बेटे के इस अपराध से जुड़े होने के सबूत मिले थे. जाम्बिया की आबादी 18 मिलियन है और ये कई साल से अवैध मानव तस्करी से लड़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी, UNHCR के अनुसार, जाम्बिया ने कांगो, बुरुंडी, अंगोला और रवांडा जैसे पड़ोसी देशों से 105,000 से अधिक शरणार्थियों को शरण दिया है.

पढ़ें :- सोशल मीडिया बैन, लेकिन PM सोशल मीडिया से! नेपाल की राजनीति का सबसे बड़ा प्लॉट ट्विस्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com