1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ी

सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने की अवधि बढ़ी

जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोएडा ऑथोरिटी के अनुरोध पर 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 12 अगस्त 2022। सुप्रीम कोर्ट ने अवैध ठहराए जा चुके सुपरटेक एमरल्ड कोर्ट के 40 मंजिला टावरों को गिराने के लिए 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया है। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने नोएडा ऑथोरिटी के अनुरोध पर 4 सितंबर तक का अतिरिक्त समय दिया।

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

कोर्ट ने कहा कि टावर 28 अगस्त तक गिराए जाने हैं। लेकिन अपरिहार्य स्थिति में इसके लिए 29 अगस्त से 4 सितंबर तक का समय लिया जा सकता है। 31 अगस्त, 2021 को सुप्रीम कोर्ट ने दोनों अवैध टावरों को गिराने का आदेश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए ये आदेश दिया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com