Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर में रोडवेज बस का परिचालक बर्खास्त, ARM ने की कार्रवाई

फतेहपुर में रोडवेज बस का परिचालक बर्खास्त, ARM ने की कार्रवाई

यूपी के फतेहपुर में रोडवेज बस के परिचालक को ARM ने बर्खास्त कर दिया। ARM ने यह कार्रवाई बस में बिना टिकट यात्री बैठाने पर की। चेकिंग के दौरान बस में 12 यात्री बिना टिकट मिले थे।

By Rakesh 

Updated Date

फ़तेहपुर। यूपी के फतेहपुर में रोडवेज बस के परिचालक को ARM ने बर्खास्त कर दिया। ARM ने यह कार्रवाई बस में बिना टिकट यात्री बैठाने पर की। चेकिंग के दौरान बस में 12 यात्री बिना टिकट मिले थे।

पढ़ें :- Constable Recruitment: DGP ने कहा- अफवाहों पर न दें ध्यान, पैसे की मांग पर तुरंत दें सूचना, अफवाह फैलाने पर सपा के पूर्व मंत्री पर FIR

रोडवेज बस परिचालक ब्रजेश निगम को बर्खास्त कर दिया गया। टीआई ने केवल तीन बिना टिकट सवारी मिलने की ARM को रिपोर्ट भेजी थी। ARM विपिन अग्रवाल की जांच में खुलासा हुआ।

ARM की जांच में परिचालक और टीआई की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है। ARM ने टीआई के खिलाफ RM कानपुर को रिपोर्ट भेज दी है । टीआई ने फ़तेहपुर-बाँदा मार्ग पर बस का निरीक्षण किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com