यूपी के फतेहपुर में रोडवेज बस के परिचालक को ARM ने बर्खास्त कर दिया। ARM ने यह कार्रवाई बस में बिना टिकट यात्री बैठाने पर की। चेकिंग के दौरान बस में 12 यात्री बिना टिकट मिले थे।
Updated Date
फ़तेहपुर। यूपी के फतेहपुर में रोडवेज बस के परिचालक को ARM ने बर्खास्त कर दिया। ARM ने यह कार्रवाई बस में बिना टिकट यात्री बैठाने पर की। चेकिंग के दौरान बस में 12 यात्री बिना टिकट मिले थे।
रोडवेज बस परिचालक ब्रजेश निगम को बर्खास्त कर दिया गया। टीआई ने केवल तीन बिना टिकट सवारी मिलने की ARM को रिपोर्ट भेजी थी। ARM विपिन अग्रवाल की जांच में खुलासा हुआ।
ARM की जांच में परिचालक और टीआई की मिलीभगत का भी खुलासा हुआ है। ARM ने टीआई के खिलाफ RM कानपुर को रिपोर्ट भेज दी है । टीआई ने फ़तेहपुर-बाँदा मार्ग पर बस का निरीक्षण किया था।