1. हिन्दी समाचार
  2. हरियाणा
  3. हरियाणाः लूट के आरोपियों को भेजा जेल,  लूटी गई बालियां बरामद

हरियाणाः लूट के आरोपियों को भेजा जेल,  लूटी गई बालियां बरामद

जिला पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार एक महिला सहित चारों आरोपियों से लूटी गई बालियां बरामद करके आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूट के आरोप में सोनू भारती पुत्र अमरजीत भारती वासी शेखपुरा थाना झुल्का पटियाला पंजाब, महिला जसप्रीत कौर वासी पटियाला, गौरव गीर पुत्र निर्मल गीर वासी चना झुल्का पंजाब व अजय पुत्र जगसीर राम वासी ससा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया था।

By HO BUREAU 

Updated Date

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस ने लूट के मामले में गिरफ्तार एक महिला सहित चारों आरोपियों से लूटी गई बालियां बरामद करके आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने लूट के आरोप में सोनू भारती पुत्र अमरजीत भारती वासी शेखपुरा थाना झुल्का पटियाला पंजाब, महिला जसप्रीत कौर वासी पटियाला, गौरव गीर पुत्र निर्मल गीर वासी चना झुल्का पंजाब व अजय पुत्र जगसीर राम वासी ससा जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया था।

पढ़ें :- हरियाणाः युवक का हत्यारोपी इनामी गिरफ्तार, 2022 में लाठी-डंडों से पीटकर की थी हत्या

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को पुलिस को दी अपनी शिकायत में थाना झांसा एरिया वासी महिला ने बताया कि दोपहर को करीब 2.30 बजे वह अपनी  देवरानी के साथ मारकण्डा नदी के पास अपनी अपने खेत में लहसुन निकाल रही थी। उसी समय बिना नम्बर की एक कार उनके खेत के पास रुकी और तीन नौजवान लडके व एक औरत उनके पास आए और पेहवा का रास्ता पूछने लगे। उन दोनों को अपनी बातों में उलझा लिया और दोनों लड़कों ने उन दोनों के कान की बाली लूट ली और मौका से कार में बैठकर भाग गये।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com