1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, छह रॉकेट दागे

बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला, छह रॉकेट दागे

बगदाद के हवाई अड्डे पर आंतकियों ने हमला कर वहां खड़े विमानों को क्षतिग्रस्त किया है। हमले के दौरान आतंकियों ने छह रॉकेट दागे हैं।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बगदाद, 28 जनवरी (हि.स.)। इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आतंकी हमला हुआ है। हमले में आतंकियों ने छह रॉकेट दागे हैं, जिससे वहां खड़ा एक विमान क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, किन्तु इराकी एवं अमेरिकी एजेंसियों ने हमले में ईरान समर्थित शिया मिलिशिया समूह का होने की आशंका व्यक्त की है।

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में एक-एक कर छह रॉकेट दागे गये, जिससे वहां खड़ा एक बोइंग 77 विमान क्षतिग्रस्त हो गया। यह विमान इराक सरकार की विमानन कंपनी इराकी एयरवेज का बताया जाता है। इराकी एयरवेज ने इस हमले में क्षतिग्रस्त हुये अपने विमान का चित्र एवं विवरण सोशल मीडिया पर प्रसारित किया है।

इराकी एयरवेज ने कहा है कि उक्त विमान के क्षतिग्रस्त होने से किसी उड़ान पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ा है। हमले में किसी के हताहत होने की भी जानकारी नहीं है। दावा किया गया कि बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन नियमित रूप चल रहा है।

इराक में इस वर्ष की शुरुआत से ही रॉकेट और ड्रोन हमलों की संख्या बढ़ी है। ज्यादातर हमले इराक में अमेरिकी मौजूदगी का विरोध करने के लिये अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर किया जा रहा है। बीते 13 जनवरी को बगदाद के अति सुरक्षित क्षेत्र में अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाकर तीन रॉकेट दागे गये थे। इनमें दो रॉकेट अमेरिकी दूतावास के आसपास गिरा था, जबकि एक अन्य रॉकेट नजदीकी आवासीय परिसर में स्थित एक स्कूल पर गिरा था।

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com