आलिया और रणवीर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कलेक्शन के मामले में लगातार बाक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने शनिवार को 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Updated Date
मुंबई। आलिया और रणवीर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कलेक्शन के मामले में लगातार बाक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है। फिल्म ने शनिवार को 11.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। रविवार के कलेक्शन के साथ ही फिल्म की एंट्री 100 करोड़ के क्लब में हो जाएगी।
इसके अलावा अभी आने वाला पूरा हफ्ता भी इस फिल्म के लिए खाली है। जहां कोई बड़ी फिल्म बाक्स ऑफिस पर नहीं है। जिसका पूरा फायदा फिल्म को मिलने वाला है। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म इस हफ्ते भी बाक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखेगी। हालांकि 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्में गदर- 2 और OMG- 2 के रिलीज़ होने के बाद जरूर RRKPK के कलेक्शन पर असर हो सकता है।
फिल्म ने अब तक कुल 9 दिनों में 91.58 करोड़ की कमाई की है, जबकि फिल्म अपने म्यूजिक और सेटेलाइट राइट्स के जरिए पहले की मोटी कमाई कर चुकी है। फिल्म का टोटल बजट 178 करोड़ का है। जिसमें राइट्स के जरिए 130 करोड़ की कमाई फिल्म पहले की कर चुकी है।