रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध की समाप्ति चाहते हैं. यह युद्ध कूटनीति के जरिये खत्म होना चाहिए. यूक्रेन युद्ध ही नहीं बाकी के सभी हिंसक टकराव भी बातचीत के जरिये खत्म होने चाहिए.
Updated Date
Russia-Ukraine War: अमेरिका दौरे के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बयान के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन में युद्ध को खत्म करना चाहता है, लेकिन इसके लिए कूटनीतिक समाधान करना होगा. पुतिन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारा लक्ष्य सैन्य संघर्ष को बढ़ाना नहीं है, बल्कि इसके विपरीत, इस युद्ध को समाप्त करना है. हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं और प्रयास करना जारी रखेंगे. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस यूक्रेन में युद्ध का अंत चाहता है. उन्होंने कहा कि सभी युद्ध कूटनीतिक बातचीत के साथ ही समाप्त होते हैं.
युद्ध खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे
अमेरिकी दौरे पर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वे रूस से युद्ध खत्म करने के लिए कोई समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने रूसी हमले से मुकाबला करने के लिए अमेरिकी समर्थन पर अदा करते हुए कहा, हम झुकने वाले नहीं हैं. जेलेंस्की ने अमेरिकी संसद में कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक में उन्होंने 10 बिंदुओं वाले शांति सूत्र का प्रस्ताव रखा है, जो भविष्य में साझा सुरक्षा गारंटी देगा.
अमेरिका में जेलेंस्की का स्वागत
दरअसल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का अमेरिका में बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दौरान जेलेंस्की ने दुनियाभर के लोगों का मुश्किल घड़ी में यूक्रेन का साथ देने के लिए शुक्रिया अदा किया. बाइडन ने जेलेंस्की से कहा कि (आपके) नेतृत्व ने इस भयानक संकट के दौरान यूक्रेन के लोगों को प्रेरित किया. बाइडन ने कहा कि नव वर्ष की ओर बढ़ते हुए अमेरिका और दुनियाभर के लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे सीधे आपसे यूक्रेन में जारी युद्ध के बारे में सुनें. 2023 में भी हमें एकसाथ खड़े रहने की जरूरत है. जेलेंस्की ऐसे समय अमेरिकी पहुंचे, जब रूस के यूक्रेन पर हमले का 300वां दिन था.
यूक्रेन में अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाएगा रूस : पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि पश्चिम समर्थित यूक्रेन में हम अपनी सैन्य क्षमता को और अधिक विकसित करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने परमाणु शस्त्रागार की लड़ाकू तैयारी को बढ़ाएगा. पुतिन ने अपने देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान कहा, सशस्त्र बल और हमारे सशस्त्र बलों की युद्धक क्षमता लगातार और हर दिन बढ़ रही है, हम इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.पुतिन ने कहा, आज हमारा लक्ष्य सशस्त्र बलों के गुणात्मक नवीनीकरण और सुधार को प्राप्त करने के लिए आवश्यक उपायों के पूरे दायरे को लागू करना है.