यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची और सिपाहियों का हालचाल जाना। वह घायलों से मिलने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे।
Updated Date
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को संजीव जीवा हत्याकांड में घायल बच्ची और सिपाहियों का हालचाल जाना। वह घायलों से मिलने केजीएमयू के ट्रामा सेंटर पहुंचे।
सीएम योगी ने डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए। 7 जून को लखनऊ हाईकोर्ट में सरेआम गोली बरसा कर गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी गई थी। वहीं गोलीबारी के दौरान दो साल की बच्ची और दो सिपाही घायल हो गए थे।
बच्ची का इलाज़ केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक गोली बच्ची के सीने में लगी और उसके एक फेफड़े को पंचर कर दिया। हालांकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं घायल हुए दो सिपाही में से एक को डिस्चार्ज कर दिया गया है और दूसरे का इलाज़ जारी है।