Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. सतनामी का भाजपा प्रवेश गेमचेंजर होंगे साबित ? दलबदलू नेता अवसरवादी या आशावादी ?

सतनामी का भाजपा प्रवेश गेमचेंजर होंगे साबित ? दलबदलू नेता अवसरवादी या आशावादी ?

By Rakesh 

Updated Date

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी साल है। राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी में प्रमुख चेहरे जुड़ने का सिलसिला जारी है। इनमें एक नाम सतनामी संप्रदाय के आध्यात्मिक गुरु बालदास साहब का भी है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः कोरबा में चार पार्षदों ने थामा भाजपा का दामन, महापौर के अल्पमत में आने से मांगा इस्तीफा

उन्होंने अपने दो बेटों और एक बेटी की भी बीजेपी में एंट्री करवाई है। वे अब तक सत्तारूढ़ कांग्रेस का हिस्सा थे। गुरु बालदास को अनुसूचित जाति के लोगों में अच्छी खासी पकड़ रखने वाला माना जाता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले आध्यात्मिक गुरु के पाला बदलने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं और चुनावी समीकरण भी प्रभावित हो सकते हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में गुरु बालदास को इलेक्शन गेम चेंजर के नाम से भी जाना जा रहा है। वो सतनामी समाज के बहुत बड़े आध्यात्मिक चेहरे हैं। कहा जाता है कि उन्होंने अब तक जिस पार्टी के लिए कैंपेनिंग की जिम्मेदारी उठाई है, वो दल सत्ता में पूर्ण बहुमत से काबिज हो जाता है। भले वो साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी के लिए कैंपेनिंग करना हो या 2018 में कांग्रेस में शामिल होकर सतनामी समाज का समर्थन दिलाना हो। तो क्या इस बार भी ऐसा ही होगा या फिर नया इतिहास छत्तीसगढ़ की सियासत में गढ़ा जाएगा ।

खैर दावे अपने अपने दम के हर किसी के हैं ऐसे राजनेताओं के दलबदल का असर किसको कितना होता है और इससे आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ता हैं ये तो वक्त बतता है मगर सियासी माहौल बनाने के लिए पार्टियां अक्सर दलदल नेताओं के चेहरों को बुनाने का प्रयास ये कहते हुए जरूर करती है कि सियासी हवा हमारे पक्ष में है ऐसे में सवाल ये कि दलबदलुओं क्या बिगाड़ेंगे  चुनावी समीकरण अगर हां तो क्या कांग्रेस की बढ़ सकती है टेंशन ?

क्या दावा ये ही है कि सतनामी गुरु बालदास का भाजपा प्रवेश गेमचेंजर साबित हो सकता है खैर जो भी हो मगर सबसे  बड़ा सवाल ये ही है कि ये दलबदलू नेता अवसरवादी या आशावादी ?

पढ़ें :- हरियाणाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा
Advertisement