1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सरोजनी नगर से झुग्गियां हटाने पर जुलाई के तीसरे हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट की रोक

सरोजनी नगर से झुग्गियां हटाने पर जुलाई के तीसरे हफ्ते तक सुप्रीम कोर्ट की रोक

सरोजनी नगर की झुग्गियों को हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 02 मई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सरोजिनी नगर से झुग्गियां हटाने पर जुलाई के तीसरे हफ्ते तक रोक लगा दी है। कोर्ट ने एक नोडल अफसर नियुक्त करते हुए उसे वहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- 75 years of Supreme Court: PM मोदी ने टिकट और सिक्के का किया अनावरण, कहा- भारत के 140 करोड़ नागरिकों का एक ही सपना – ‘विकसित भारत, नया भारत’

कोर्ट ने 25 अप्रैल को सरोजिनी नगर से झुग्गियां हटाने पर अंतरिम रोक लगाई थी। कोर्ट ने सरोजिनी नगर की लगभग दो सौ झुग्गियां हटाने के खिलाफ दायर याचिका पर नोटिस जारी किया है। सुनवाई के दौरान विकास सिंह ने कोर्ट से सरोजिनी नगर की झुग्गियों को हटाने के अभियान पर रोक लगाने की मांग की थी। विकास सिंह ने कहा था कि दो सौ झुग्गियों में लोग 1980 से रह रहे हैं और उन्हें अचानक हटाया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com