मुरादाबाद- संभल रोड पर मैनाठेर के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया।
Updated Date
मुरादाबाद। मुरादाबाद- संभल रोड पर मैनाठेर के पास बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर घायल हो गया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से गुस्साए लोगों ने रात में ही चक्काजाम कर दिया।
बाद में पुलिस के समझाने पर लोग माने। बुधवार रात तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा युवक घायल हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
पुलिस के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने मृतकों के शवों को मौके से उठने दिया। हादसे के बाद स्कार्पियो को मौके पर ही छोड़कर सवार फरार हो गए। पुलिस ने स्कार्पियो और बाइक को कब्जे में ले लिया है। हादसे में घायल तीसरे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।