शाहाबाद जलेबी पुल के मीना मार्केट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना बुधवार शाम लगभग 4 बजे की है। युवक चाय की दुकान पर रुकता है और अपने पिता से फोन पर बात करता है। इस दौरान दोनों बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है।
Updated Date
कुरुक्षेत्र। शाहाबाद जलेबी पुल के मीना मार्केट में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना बुधवार शाम लगभग 4 बजे की है। युवक चाय की दुकान पर रुकता है और अपने पिता से फोन पर बात करता है। इस दौरान दोनों बाप-बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो जाती है।
इसके बाद यह युवक जंगल की ओर चला जाता है और काफी देर तक नहीं लौटता है। जब एक ड्राइवर ने इसे देखा तो उसने तुरंत चाय वाले को सूचित किया। चाय वाले ने अन्य लोगों के साथ जाकर मौके पर देखा तो यह युवक मृत पड़ा था। लोगों ने डायल 112 को सूचित किया।
डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही सिटी चौकी प्रभारी महेश सैनी अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दियाl हादसे की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।