1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जवान की ओपनिंग के साथ शाहरूख बनांएगे रिकार्ड

जवान की ओपनिंग के साथ शाहरूख बनांएगे रिकार्ड

प्रभास स्टारर फिल्म सालार ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की पठान को पछाड़ दिया हैं।ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सालार फिल्म ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग (USA) से अब तक 4।14 करोड़ रुपए की कमाई  फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कर ली हैं।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। प्रभास स्टारर फिल्म सालार ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग में शाहरुख खान की पठान को पछाड़ दिया हैं।ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक सालार फिल्म ने ओवरसीज एडवांस बुकिंग (USA) से अब तक 4।14 करोड़ रुपए की कमाई  फिल्म की रिलीज़ से पहले ही कर ली हैं। जबकि शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान ने अब तक एडवांस बुकिंग से कुल 1।75 करोड़ रुपए की कमाई की है।

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

प्रशांत नील  की डायरेक्ट की गई सालार फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। तेलुगु एक्शन-थ्रिलर इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड माफिया लीडर की कहानी फिल्माई गई है।जो कि 28 सितंबर को थिएटर में रिलीज होनी है। हालांकि, अमेरिका में फिल्म का प्रीमियर 27 सितंबर को होगा।

इसके अलावा शाहरूख की जवान की बात करे तो उसे लेकर भी खबरे है कि अमेरिका में 20,260 टिकट्स की बिक्री फिल्म की रिलीज़ होने से पहले ही हो चुकी हैं। अब भारत में भी जवान की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।ऐसे में जवान की रिलीज के साथ ही शाहरूख 100 करोड़ं की दो फिल्म ओपनिंग देने वाले बॉलीवुड के पहले एक्टर बन जाएंगें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com