1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई में दुकान पर कब्जेदारी को लेकर देवरानी और जेठानी में जमकर मार पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हरदोई में दुकान पर कब्जेदारी को लेकर देवरानी और जेठानी में जमकर मार पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुकान की कब्जेदारी को लेकर जेठानी और देवरानी में दुकान पर ही जमकर मारपीट हुई है। महिलाओं की आपस में हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

By Rakesh 

Updated Date

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दुकान की कब्जेदारी को लेकर जेठानी और देवरानी में दुकान पर ही जमकर मारपीट हुई है। महिलाओं की आपस में हुई लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

जेठानी के मुताबिक पैतृक दुकान पर उसकी देवरानी और देवर काबिज हैं। उसे हिस्सा नहीं दे रहे हैं। वहीं देवरानी पक्ष के अनुसार जेठानी को समझौते में पैतृक मकान मिला था। अब उसकी जेठानी इलाके के राजनीतिक लोगों की शह पर उसकी समझौते में मिली दुकान पर कब्जा करने पहुंची थी।

आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में पुलिस जेठानी पर ही कार्रवाई करने की बजाय उलटे उसका ही उत्पीड़न कर रही है। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में थाने को जांच करके उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिया है।

महिलाओं की आपस में लड़ाई की तस्वीर सांडी थाना इलाके में सांडी कस्बे के बस स्टैंड की है। जहां पर शूट में नजर आ रही महिला ममता पत्नी कमलदीप और दूसरी साड़ी पहने उसकी जेठानी सरोज पत्नी अमरदीप है। दोनों के बीच मिठाई की दुकान पर सोमवार को तब जमकर लड़ाई होने लगी जब जेठानी सरोज अपनी देवरानी की दुकान पर कब्जा करने पहुंच गयी।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com