1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. एक ही दिन बहन की डोली उठी और भाई की अर्थी, बहन की शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से भाई की मौत

एक ही दिन बहन की डोली उठी और भाई की अर्थी, बहन की शादी के चंद घंटे पहले डैम में डूबने से भाई की मौत

राजस्थान के बारां के छीपाबड़ौद इलाके में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दुल्हन ने शादी से चंद घंटे पहले अपने भाई को खो दिया. डैम में नहाने गए 15 वर्षीय किशोर अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

बारां

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

बारां जिले के छीपाबड़ौद उपखंड इलाके में बहन की शादी के चंद घंटे पहले ही भाई की मौत का मामला सामने आया है.दरहसल डैम में नहाने गया भाई गहरे पानी में चला गया जिसके कारण डूबने ने से किशोर की मौत हो गई, जिससे शादी वाले घर की खुशियां काफूर हो गई. 15 वर्षिय किशोर अपनी तीनों बहनों का इकलौता भाई था. उसकी दो बहनों की पहले ही शादी हो चुकी थी, जबकि सबसे छोटी बहन विनीता की शादी शुक्रवार को थी. ऐसे में उसकी डोली के पहले भाई की अर्थी घर से निकली है.

छीपाबड़ौद के थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि 15 वर्षीय रितेश राठी पुत्र प्रहलाद सिंह खजुरिया ल्यासी डैम में अपने जीजा के साथ नहाने गया था. चार लोग डैम में नहा रहे थे, इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से रितेश डूबने लगा. रितेश को अन्य साथियों ने गहरे पानी में ढूंढा और बाहर निकाला लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उसे अस्पताल में पहुंचाया गया, लेकिन उसके फेफड़े, श्वास नली और शरीर में पानी भर जाने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके बाद रितेश राठी का अंतिम संस्कार भी परिजनों ने कर दिया.

एसएचओ विजय सिंह ने बताया कि बारां जाकर ही परिजनों को विनीता की शादी करनी थी, जिसके लिए उन्होनें मैरिज गार्डन बुक किया हुआ था. परिजन बारां में आयोजित शादी समारोह में निकलने ही वाले थे, इसके पहले यह हादसा हो गया. दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि शादी को लेकर रितेश काफी खुश था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. हालांकि बाद में विनीता की शादी की गई लेकिन पुरा परिवार और दुल्हन की आखों से आंसू नहीं रूक रहे थे.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com