Drug Inspector Arrested: ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार शहर के एक दवा व्यवसायी से रिश्वत ले रहे थे. दवा दुकान के भौतिक सत्यापन के नाम पर ड्रग इंस्पेक्टर ने दो लाख रुपये मांगे थे. e
Updated Date
Drug Inspector Arrested: बिहार में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा रिश्वत लेने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार विजिलेंस की टीम ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई भी करती है और इन्हें गिरफ्तार भी किया जाता है लेकिन भ्रष्ट में चूर कर्मी मानने को तैयारी नहीं हैं. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी का है. गुरुवार को शहर के एक दवा व्यवसायी से ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को रिश्वत लेते विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है.
2.75 लाख का किया था डिमांड
मिली जानकारी के अनुसार ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के द्वारा दो मेडिकल दुकानदारों से 2हजार 75घर की रिश्वत मांगी थी. जिसके बाद इसकी निगरानी को सूचना मिली और निगरानी टीम घटनास्थल पर पहुंचकर 2लाख के साथ ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि एक मेडिकल कंपनी के भौतिक सत्यापन के लिए विनोद कुमार सिंह से 75हजार की मांग की गई थी. वही मुकेश कुमार से 2लाख की मांग की गई थी.
पटना स्थित आवास में भी छापेमारी
बताया जाता है कि विजिलेंस की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर को उनके आवास से ही गिरफ्तार किया है. ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दवा दुकानदार विनोद कुमार सिंह से 75 हजार रुपये एवं दुकानदार मुकेश कुमार से दो लाख की मांग की गई थी. दोनों से दुकान का भौतिक सत्यापन के नाम पर पैसे का डिमांड किया गया था. इस मामले में मुकेश कुमार ने ही विजिलेंस से शिकायत की थी.इसकी सूचना पर प्रभारी पवन कुमार डीएसपी अरुणोदय पांडे डीएसपी गौतम कृष्ण इंस्पेक्टर संजीव कुमार वह मुकेश जायसवाल समेत अन्य निगरानी टीम के सदस्यों के द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार करने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार को निगरानी अपने साथ पटना ले गई है. इतना ही नहीं इसके निशानदेही पर पटना स्थित आवास पर छापेमारी चल रही है.