1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में बेमौसम बारिश से ठंड में मामूली वृद्धि, लखनऊ में कोहरे से यातायात प्रभावित

यूपी में बेमौसम बारिश से ठंड में मामूली वृद्धि, लखनऊ में कोहरे से यातायात प्रभावित

यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। कानपुर-लखनऊ में रविवार देर रात से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि  अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।

By Rakesh 

Updated Date

लखनऊ। यूपी में बेमौसम बारिश का सिलसिला बना हुआ है। कानपुर-लखनऊ में रविवार देर रात से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 21 जिलों में सोमवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं। हालांकि  अधिकतम तापमान में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि प्रदेश में 7 दिसंबर यानि अभी 4 दिन ऐसा ही मौसम रहेगा। कुछ इलाकों में हल्की बारिश होती रहेगी। उधर, रविवार को लखनऊ में कोहरे के चलते यातायात प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी कम होने के चलते कई उड़ाने तय समय से लेट टेक ऑफ हुईं। वहीं, उपासना एक्सप्रेस समेत 20 से ज्यादा 2 से 18 घंटे तक लेट पहुंचीं।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक लखनऊ समेत मध्य यूपी में सोमवार को बारिश का अलर्ट है। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं।

वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक  सोमवार (4 दिसंबर) को आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, जालौन, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर और रायबरेली में बारिश का अनुमान है।

दिसंबर में सिर्फ 8 से 10 दिन ही अच्छी सर्दी पड़ने के आसार

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

कानपुर की सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक  इस बार दिसंबर में सिर्फ 8 से 10 दिन ही अच्छी सर्दी पड़ने के आसार हैं। दिसंबर आमतौर पर इतना गर्म नहीं होता है। बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान इस गर्मी की वजह है जो उत्तर-पश्चिमी हवाओं को रोक रहा है।

मौसम एक्सपर्ट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में असर देखने को मिलेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com