1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः बांदा में 20 लाख का स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार

यूपीः बांदा में 20 लाख का स्मैक बरामद, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर बांदा के मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By Rakesh 

Updated Date

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले लोगों पर पुलिस लगातार नकेल कस रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर बांदा के मटौंध थाने की पुलिस व एसओजी टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

पकड़े गए आरोपी के पास से 200 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। इंटरनेशनल मार्केट में उसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को मटन थाने की पुलिस व एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा है।

सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने दबिश देते हुए भूरागढ़ बाईपास के पास से एक व्यक्ति को बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया। जब तलाशी ली गई तो उसके बैग से लगभग 200 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com