1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, कहा- खून से सना है कांग्रेस का इतिहास

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को दिया करारा जवाब, कहा- खून से सना है कांग्रेस का इतिहास

लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर जमकर पलटवार किया। ईरानी ने घाटी में अशांति और कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। साथ ही 1984 के सिख विरोधी दंगों पर भी कांग्रेस को घेरा।

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी की टिप्पणियों पर जमकर पलटवार किया। ईरानी ने घाटी में अशांति और कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। साथ ही 1984 के सिख विरोधी दंगों पर भी कांग्रेस को घेरा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में राहुल गांधी के एक बयान के जवाब में कहा कि मणिपुर खंडित नहीं है, यह भारत का अभिन्न हिस्सा है।

पढ़ें :- आंबेडकर...आंबेडकर..आंबेडकर..और भड़क गई कांग्रेस ! अमित शाह पर बरस रहे सियासी शोले

कांग्रेस के राज में किसी के साथ नहीं हुआ इंसाफ

ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने न सिखों के साथ इंसाफ किया, न ही नौजवानों, किसानों के हितों की चिंता की और न ही महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान दिया। ईरानी ने कहा कि 2024 में फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास खून से सना है और विपक्ष को महिला सुरक्षा, गरीब कल्याण, नौजवानों के हितों एवं देश के विकास से कोई सरोकार नहीं है।

लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्मृति ईरानी ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि राहुल गांधी ने भारत माता की हत्या की बात की और कांग्रेस के लोग यहां मेज थपथपा रहे थे। संसदीय इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ। विपक्षी सदस्यों की टोकाटोकी के बीच ईरानी ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार के समय हुए 1984 के सिख विरोधी दंगों और कश्मीर में अशांति एवं कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार तथा आपातकाल के मुद्दे उठाए और कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधा।

कहा- देश के संसदीय इतिहास में आज तक ‘भारत मां की हत्या’ की बात नहीं हुई

पढ़ें :- वन नेशन-वन इलेक्शन, विपक्षी पार्टियों के अलग रिएक्शन !

स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे देश के संसदीय इतिहास में आज तक ‘भारत मां की हत्या’ की बात नहीं हुई और कभी इस बात पर मेज नहीं थपथपाई गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने आज यहां बैठकर भारत मां की हत्या की बात पर मेज थपथपाई हैं। ईरानी ने कहा कि उन्होंने इस बात का संकेत पूरे देश को दे दिया है कि किसके मन में गद्दारी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मणिपुर की स्थिति को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में ‘भारत माता’ की हत्या की गई है और ऐसा करने वाले लोग ‘देशद्रोही’ हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के लोग नहीं चाहते हैं कि कश्मीरी पंडितों की दास्तान कहीं सुनाई जाए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com