Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सहूलियतः  राजधानी में हर घर में लगेगा सोलर पैनल, भारी-भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

सहूलियतः  राजधानी में हर घर में लगेगा सोलर पैनल, भारी-भरकम बिजली बिल से मिलेगा छुटकारा

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अब हर घर में सोलर पैनल लगेगा। केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट बिजली की खपत करने वाले परिवारों की बिजली को मुफ्त कर रखा है। लेकिन उससे ऊपर खपत होने पर लोगों को बिल के रूप में मोटी रकम भरनी पड़ती है और ऊपर से बिजली कटौती का सामना भी लोगों को करना पड़ता है। ये दोनों ही मुसीबतें गर्मियों के मौसम में और भी बढ़ जाती हैं।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः CM केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत

इससे लोगों को निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार क्लीन और ग्रीन एनर्जी के उत्पादन और उपभोग को बढ़ावा दे रही है। इसके तहत दिल्ली सरकार लोगों को उनके घरों की छत पर एलिवेटेड सोलर पैनल लगाने के लिए प्रोत्साहित करने की योजना बना रही है। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने दिल्ली सोलर पॉलिसी के मसौदे को तैयार कर दिया है और अब इसे कैबिनेट के पास मंजूरी के लिए भेजने की तैयारी है।

इस मसौदे के अनुसार, लोग अपने घर की छत पर 6 से 10 फीट की ऊंचाई पर सोलर पैनल लगवा सकेंगे। इस पॉलिसी के तहत, एलिवेटेड सोलर पैनल लगाने पर सरकार अधिकतम 10 हजार  रूपए तक की सब्सिडी देगी। प्रति किलोवॉट 2 हजार रुपए की सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन यह सब्सिडी अधिकतम 5 किलोवॉट तक ही मिलेगी।

हालांकि, घर की छत पर 6 फीट से कम ऊंचाई पर सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। एक किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 40 से 60 हजार रुपये तक खर्च आता है। वहीं दिल्ली सरकार के मसौदे को मंजूरी मिल जाने के बाद यह लोगों के लिए और भी सस्ती हो जाएगा।

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध
Advertisement