Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP vs Congress: राहुल गांधी के बयान पर सियासत हुई तेज, संसद से सड़क तक संग्राम

BJP vs Congress: राहुल गांधी के बयान पर सियासत हुई तेज, संसद से सड़क तक संग्राम

By Shahi 

Updated Date

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है सदन में सिर्फ एक ही मांग उठ रही है कि राहुल गांधी सदन में आकर माफी मांगे…केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल ने राहुल सदम में कहा कि राहुल अपने बयान के लिए सदम में आए और माफी मांगे तो वहीं गिरीराज सिंह का कहना है कि राहुल गांधी पर देशद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए.

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

 

बयान के विरोध के बीच राहुल पहुंचे संसद

आज संसद की कार्यवाही पिछले चार दिनों से चल रही है आज संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी भी पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले राहुल गांधी संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेते दोनों ही सदनों की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई….इस दौरान राहुल गांधी से सदन के बारे में पूछा गया तो राहुल गांधी ने कहा कि मैनें विदेश में कुछ देश विरोधी नहीं कहा है मुझे बोलने का मौका मिलेगा तो मैं बोलुंगा अपनी बात रखुंगा.

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024:  BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, 70 साल से ऊपर के हर बुजुर्ग को मिलेगा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, जानें और क्या है खास

नहीं मांगेंगे राहुल माफी

एक तरफ जहां लगातार सता पक्ष मांग कर रहीं है कि राहुल सदन में आकर देश से माफी मांगे तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का कहना है कि राहुल गांधी कोई माफी नहीं मागेंगे सदन में….इसके साथ ही खरगे ने दो टूक बोलते हुए कहा कि जब पीएम मोगी विदेश में जाकर देश का अपमान करते है तो क्या वह माफी मांगते है..नहीं ना तो राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं खड़ा होता है.

 

बीजेपी प्रेस कान्फ्रेंस कर साध रही राहुल पर निशाना

जहां एक ओर सदन में राहुला गांधी के बयान का मुद्दा तुल पकड़ता जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल पर निशाना साधा जा रहा है बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राहुल गांधी मोदी विरोधी होने के साथ ही देश विरोधी होते जा रहे हैं.

पढ़ें :- दिल्ली भाजपा का शिष्टमंडल पुलिस आयुक्त से मिला, केजरीवाल सरकार के मंत्रियों की सौंपी शिकायत, जांच की मांग
Advertisement