1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को किया निलंबित

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को किया निलंबित

गृह मंत्रालय ने लिया एक बड़ा फैसला, तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल को गृह मंत्रालय ने आज सुबह निलंबित कर दिया। चार नवंबर को गोयल को हेडक्वार्टर भेजा गया था। संदीप 1989 बैच के आइपीएस हैं। उपराज्यपाल की एक रिपोर्ट के आधार पर गृह मंत्रालय ने गोयल को निलंबित करने का निर्णय लिया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Tihar Jail Former DG Sandeep Goel Suspended: दिल्ली के पूर्व जेल प्रमुख संदीप गोयल को बुधवार को गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया। उनके तबादले के एक महीने बाद यह कार्रवाई की गई और उन्हें दिल्ली पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया। 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी गोयल को पिछले महीने दिल्ली की तिहाड़ जेल के प्रमुख के पद से हटा दिया गया था और दिल्ली पुलिस मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया था।

पढ़ें :- Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ी, 6 हजार जवान तैनात, धारा-144 लागू, 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ के महानिदेशक के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के लिए गृह मंत्रालय ने उन्हें निलंबित कर दिया है। हालांकि निलंबन आदेश में कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है।

बताते चलें क‍ि गत 4 नवंबर, 2022 को 1989 बैच के सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी और ति‍हाड़ जेल डीजी संदीप गोयल का ट्रांसफर कर द‍िया गया था. द‍िल्‍ली के उपराज्‍यपाल व‍ीके सक्‍सेना आदेशों पर द‍िल्‍ली सरकार के गृह व‍िभाग के ड‍िप्‍टी सेक्रेटरी (होम) शैलेश कुमार की ओर से ऑर्डर जारी क‍िए गए थे.

आदेशों में पूर्व डीजी संदीप गोयल को पीएचक्‍यू मुख्‍यालय को र‍िपोर्ट करने के आदेश द‍िए गए थे. उनकी जगह पर एजीएमयूटी कैडर के 1989 बैच के सीन‍ियर आईपीएस अध‍िकारी और स्‍पेशल कम‍िश्‍नर (पर्सेप्‍शन मैनेजमेंट एंड मीड‍िया सेल) संजय बेनीवाल को डीजी जेल न‍ियुक्‍त क‍िया गया था.

ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा सनसनीखेज दावा करने के बाद गोयल को पद से हटा दिया गया था कि उन्होंने मंडोली जेल में सुरक्षा के लिए अधिकारी को 12.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था, जहां वह 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के सिलसिले में बंद है।

पढ़ें :- Panjab: दिल्ली पुलिस ने पंजाब में खालिस्‍तानी आतंकी के 2 गैंगस्‍टर को किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि, जेल में बंद चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को लिखे अपने पत्र में यह भी दावा किया था कि उन्होंने पार्टी में एक “महत्वपूर्ण” पद के लिए दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार को 50 करोड़ रुपये से अधिक और जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया था। सुकेश ने यह दावा 7 अक्टूबर को लिखे एक पत्र में किया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com