1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड अलर्ट पर ताजमहल, बिना कोरोना टेस्टिंग के नहीं मिलेगी एंट्री

महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोविड अलर्ट पर ताजमहल, बिना कोरोना टेस्टिंग के नहीं मिलेगी एंट्री

ताजमहल को भी कोविड अलर्ट पर रख दिया गया है. ताजमहल को देखने रोज ही बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं, ऐसे में जानकारी है कि अब ताज परिसर में पर्यटकों को एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

चीन में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए भारत सहित पड़ोसी देशों में दहशत की स्थिति पैदा हो गई है. भारत सरकार ने जनता से बुनियादी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है. कोविड को लेकर केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट मोड पर हैं.उत्तर प्रदेश सरकार भी इसे लेकर बैठकें कर रही है. इस बीच भारत के सबसे बड़े टूरिस्ट अट्रैक्शन ताजमहल को भी कोविड अलर्ट पर रख दिया गया है. ताजमहल को देखने रोज ही बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं, ऐसे में जानकारी है कि अब ताज परिसर में पर्यटकों को एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी.

पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम

दरअसल, ताजमहल को देखने देश और विदेश से बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचते हैं. ऐसे में अब ताजमहल के परिसर में पर्यटकों की एंट्री कोविड टेस्टिंग के आधार पर ही दी जाएगी. आगरा के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ इन्फॉर्मेशन ऑफिसर ने बताया कि ताजमहल को अलर्ट पर रखा गया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, यहां घरेलू और विदेशी पर्यटकों की संख्या को देखते हुए यह अनिवार्य किया गया कि वे ताजमहल देखने आने से पहले कोविड टेस्टिंग कराएं. टेस्टिंग नहीं हुई होगी, तो उन्हें परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी.

ओमिक्रोन के BF-7 वेरिएंट से दहशत

गौरतलब है कि दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस फिर से लौट आया है. चीन में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के नए सब-वेरिएंट BF-7 ने कोहराम मचाया है, जिसने भारत में भी दस्तक दे दी है. भारत में BF-7 वेरिएंट के 4 मामले आ चुके हैं. दुनिया के कई हिस्से में कोरोना के अचानक बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार लगातार मीटिंग कर रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश में कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की और लोगों से अपील की था कि वे कोविड अनुकूल व्यवहार करते हुए मास्क लगाएं और वैक्सीन लें.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com