1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. गलत रोल नंबर लिखने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, आरोपी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

गलत रोल नंबर लिखने पर शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीटा, आरोपी शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित

सरकारी स्कूल में एक बच्चे को टीचर ने बेरहमी से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया, कसूर सिर्फ इतना था कि उसने कॉपी में गलत रोल नंबर लिखे थे , मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आरोपी टीचर गणपत कुमार को सस्पेंड कर दिया है .

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

बाड़मेर जिले के चौहटन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक गणपत पतलिया ने प्राथमिक कक्षा के छात्र को बेरहमी से पीट दिया , गौरतलब है कि शिक्षक गणपत ने छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की थी क्योंकि उसने अपना रोल नंबर गलत लिखा था , घटना का ट्वीट एक स्थानीय निवासी ने शिक्षामंत्री मदन दिलावर को किया था, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षा मंत्री ने शिक्षक को निलंबित करने के आदेश दिए हैं .

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

चांटे मारने पर बच्चे के चेहरे पर आई सूजन

जानकारी में सामने आया कि 29 अप्रैल को स्कूल में ‘राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम’ का एग्जाम था . जिसमें 7 साल के स्टूडेंट ने कॉपी में गलत रोल नंबर लिख दिया था , गलत रोल नंबर देखते ही टीचर गणपत कुमार को गुस्सा आया और वह चाटे मारने लगा , टीचर ने बच्चे को पीठ पर भी बुरी तरह से मारा , पिटाई के दौरान बच्चा बेहोश हो गया ,इसकी जानकारी परिजन को दी गई तो वे स्कूल पहुंचे, जहां वह बेसुध मिला , बच्चे को जिले के बाखासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया  .  जहां डॉक्टर्स ने चेहरे पर सूजन बताई , बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे गुजरात के थराद ले गए ,वहां इलाज के बाद 30 अप्रैल की रात उसे छुट्टी दे दी गई .

X पर शिकायत के बाद की गई कार्रवाई

पढ़ें :- राजस्थान के मुख्यमंत्री ने अमित शाह का किया गर्मजोशी से स्वागत, राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज

इस मामले को लेकर चाचा जगदीश कुमार गर्ग ने बताया कि टीचर ने गलती मान ली थी और आगे ऐसी गलती नहीं करने की बात कही थी। इस पर हमने टीचर को माफ कर दिया था. इसी दौरान 30 अप्रैल को किसी ने बच्चे से मारपीट की जानकारी X (ट्विटर) पर शेयर करते हुए लिखा- चौहटन-सरकारी स्कूल में मासूम बच्चे के साथ मारपीट का मामला सामने आया. रोल नंबर गलत लिखने पर स्कूल के शिक्षक ने बच्चों के साथ की मारपीट… शिक्षा मंत्री इस मामले में एक्शन लेवें .

मामला सामने आने के बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार सुबह X पर लिखा- घटना को गंभीरता से लेते हुए इस कृत्य में शामिल प्रत्येक दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं , हमारी सरकार के कार्यकाल में राजस्थान के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ बच्चों के साथ किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा .

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com