1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. तेजस्वी यादव की बेल बचेगी या नहीं ?जमानत रद्द करने के लिए CBI की अर्जी, जानें पूरा मामला

तेजस्वी यादव की बेल बचेगी या नहीं ?जमानत रद्द करने के लिए CBI की अर्जी, जानें पूरा मामला

तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई ने जमानत के शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाया है और उनकी जमानत रद्द करने की मांग की है. जिसपर मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में तेजस्वी अपना पक्ष रखेंगे.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की आईआरसीटीसी घोटाले में मंगलवार को दिल्ली की अदालत में पेशी है. इस दौरान अगर तेजस्वी की जमानत रद्द हो जाती है, तो उनके जेल जाने का खतरा है. सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की अपील की है, जिसपर मंगलवार को सुनवाई होगी. इससे पहले दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने तेजस्वी को सीबीआई की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था और 18 अक्टूबर को अदालत में पेश होने के लिए कहा था.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव IRCTC होटल घोटाला में सुनवाई के लिए सोमवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि उन्हें कानून और कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वे कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे और न्याय जरूर मिलेगा
उन्होंने एक बार फिर भाजपा को निशाने पर लिया और कहा कि हमलोग पहले से ही कहते आ रहे हैं कि केंद्र में बैठी सरकार विपक्षी दलों को समाप्त करना चाह रही है. जबतक केंद्र में मोदी सरकार रहेगी तबतक विपक्षी दलों को इसी तरह परेशान करती रहेगी.

IRCTC घोटाले में CBI की बेल कैंसिल याचिका पर बोले तेजस्वी, 2024 से डर रही है बीजेपी
गौरतलब है कि दिल्ली के सीबीआई कोर्ट में चल रहे मामले में वे अभी जमानत पर है और सीबीआई ने उनकी जमानत रद्द करने की मांग को लेकर कोर्ट में अर्जी दाखिल किया है. सीबीआई की मांग के बाद विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी प्रसाद यादव को नोटिस जारी किया था, जिसमें उन्हें हाजिर होना है. पिछले महीनें की 17 तारीख को ही सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी को नोटिस जारी किया था.

क्या है IRCTC घोटाला?

लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 के बीच जब रेल मंत्री थे उस दौरान आईआरसीटीसी के रांची और पुरी स्थित दो होटलों को लीज पर निजी कंपनी सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया था. आरोप है कि होटलों को लीज पर दिए जाने के बदले पटना के बेली रोड स्थित करीब तीन एकड़ का कीमती भूखंड लालू परिवार को मिले.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

पहले यह जमीन डिलाइट कंपनी को दी गई और उसके बाद इसे राबड़ी देवी एवं तेजस्वी यादव की स्वामित्व वाली लारा प्रोजेक्ट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को बेंच दी गई. रेलवे के होटलों को लीज पर देने की एवज में डिलाइट कंपनी को बेशकीमती जमीन दी गई और बाद में उस कंपनी से लारा कंपनी ने काफी कम कीमत में जमीन खरीद ली. डिलाइट कंपनी आरजेडी के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता की है. सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com