उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव
Updated Date
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
दरअसल संभल जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
पूरा मामला सदर कोतवाली इलाके के संभल हसनपुर मार्ग स्थित फतेहउल्ला सराय स्थित होटल का है। जहां गुरुवार देर रात होटल के कमरे में पुलिस ने एक युवक और युवती का शव बरामद किया है। होटल के मैनेजर अमित ने बताया कि बीते गुरुवार की सुबह एक युवक और युवती ने कमरा लिया था। कमरा लेने से पूर्व दोनों ने अपनी आईडी भी जमा कराई थी। दोनों को उसी रात 11.15 बजे तक कमरा खाली करना था। मैनेजर ने बताया कि वह रात करीब 10 बजे वह दोनों से पूछने गया था कि कब तक कमरा खाली करेंगे। मैनेजर के मुताबिक, काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, आवाज भी लगाई लेकिन, कमरे से किसी की आवाज नहीं आई और न ही कमरे का दरवाजा खुला। जिस पर उसे कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उसने सीढ़ी लगाकर अंदर झांका तो युवक और युवती का शव कमरे के अंदर था। मामले की जानकारी मैनेजर ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस दौरान पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी कुलदीप सिंह गुनावत भी मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह युवती घर से पार्लर पर जाने के लिए निकली थी। शाम तक वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई। तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस मामले में एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि होटल के कमरे में एक युवक और युवती का शव मिला है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम को भेजा गया है, तभी पूरी स्थिति साफ होगी। अभी युवक और युवती के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।