यूपी के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास भीषण हादसा हो गया। हाईवे पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
Updated Date
चित्रकूट। यूपी के चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास भीषण हादसा हो गया। हाईवे पर साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार चला रहे दरोगा की अस्पताल में मौत हो गई।
प्रयागराज जिले के थाना सोरांव के सेवइथ गांव निवासी दरोगा श्यामप्रकाश (35) बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र की महुटा चौकी के प्रभारी थे। वह गुरुवार को कार से प्रयागराज से महुटा जा रहे थे।
रैपुरा थाना क्षेत्र के बगरेही गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार चार पहिया वाहन से बचने के लिए कार को नियंत्रित किया। इसी दौरान सामने साइकिल सवार भी आ गया। उसे बचाने के लिए ब्रेक लगाई तो कार पलट गई और साइकिल सवार बसिला गांव के अतरौली रैपुरा निवासी रामशेखन (52) की मौके पर मौत हो गई थी।
पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरह कार में फंसे दरोगा को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले गए। यहां डाक्टरों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया। हादसे का शिकार रामशेखन साइकिल में गुब्बारे लगाकर लालापुर आश्रम में लगे मेले में बेचने जा रहा था।