उत्तर प्रदेश की मेरठ की अदालत आज यानी बुधवार को चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में फैसला सुनाने वाली थी।
Updated Date
मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ की अदालत आज यानी बुधवार को चर्चित गुदड़ी बाजार ट्रिपल मर्डर केस में फैसला सुनाने वाली थी। लेकिन, अब कोर्ट ने अगली डेट 1 अगस्त यानी गुरुवार की दी है। बुधवार को कोर्ट ने आदेश दिया कि सभी आरोपी और पीड़ित पक्ष अपने अधिवक्ताओं के साथ गुरुवार को कोर्ट में ठीक 11 बजे आ जाएंगे। आज फैसला न सुनाने के पीछे एक कारण कांवड़ यात्रा भी है।
मेरठ एसएसपी ने कोर्ट से दरख्वास्त की थी कि इस वक्त समस्त पुलिसफोर्स कांवड़ यात्रा में लगा है। ऐसे में फैसला आने के बाद अगर किसी प्रकार का तनाव होता है तो पुलिस फोर्स उपलब्ध होने में परेशानी होगी। इसलिए कांवड़ यात्रा को सुचारू रूप से कराने और माहौल शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए फैसले की तारीख को एक दिन के लिए बढ़ाया जाए। इसे मानते हुए कोर्ट ने कल का दिन तय किया है।