1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा ने जो अपने समय में गुंडागर्दी की है, उसी तरह दूसरों को लेकर भी सोच रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य

सपा ने जो अपने समय में गुंडागर्दी की है, उसी तरह दूसरों को लेकर भी सोच रहे हैं: केशव प्रसाद मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीनों सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया। कहा कि ‘2014, 2017, 2019 और 2022 की तरह एक बार फिर से जनता समाजवादी पार्टी को नकार देगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीनों सीटों पर बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया। कहा कि ‘2014, 2017, 2019 और 2022 की तरह एक बार फिर से जनता समाजवादी पार्टी को नकार देगी। वहीं सपा के प्रशासन के दम पर चुनाव लड़ने के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला है।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा ने जो अपने समय में गुंडागर्दी की है, उसी तरह दूसरों को लेकर भी सोच रहे हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा ऐसी नहीं है। समाजवादी पार्टी जिन गुंडा और माफियाओं के दम पर चुनाव लड़ती और जीतती थी, आज वह सभी सलाखों के पीछे हैं। समाजवादी पार्टी के चाल और चरित्र को जनता भी जान चुकी है।

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और उनकी पार्टी की हताशा बता रही है कि मैनपुरी और रामपुर खतौली में इस बार भारी बहुमत से कमल खिलने जा रहा है।’

वहीं शिवपाल सिंह यादव को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने चुनावी चाचा बताया. केशव प्रसाद मौर्य ने शिवपाल सिंह यादव को चैलेंज किया कि जसवंतनगर में इस्तीफा देकर चुनाव लड़ लें, उनको जमीनी हकीकत पता चल जाएगी। वही लखनऊ में विधायक निवास पर पार्टी कार्यालय चलाने को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कार्रवाई की बात कही है।

सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जय सियाराम बोल रहें हैं। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की वैचारिक जीत है, यह परिवर्तन का दौर है। जो कांग्रेस पार्टी कभी भगवान श्री राम के अस्तित्व को नकारती थी, आज उसे जय सियाराम कहना पड़ रहा है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com