सुदीप्तो सेन ने ये खुद बताया है कि फिल्म के लिए ओटीटी से उन्हें अच्छी डील नहीं मिल रही है। इससे परेशान सुदीप्तो सेन ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री का एक वर्ग उन्हें उनकी इस सफलता के लिए सजा देना चाहता है।
Updated Date
मुंबई। पिछले दिनों बॉलीवुड में सुर्खियों में रहने वाली सुपरहिट फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ रही। जिसका कई लोगों ने समर्थन किया। वहीं कुछ लोगों ने इसको लेकर राजनीति भी की। इस फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
पांच सप्ताह तक थिएटर में लगी रही। इस फिल्म ने कमाई भी अच्छी खासी की है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने इसकी रिलीज से पहले बताया था कि फिल्म में केरल की कुछ महिलाओं की कहानी बताई गई है। अब इस फिल्म के मेकर्स फिल्म को ओटीटी पर लाने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन ओटीटी पर अच्छी डील नहीं मिलने से सुदीप्तो सेन काफी निराश हैं।
एक वर्ग फिल्म से काफी नाराज
एक रिपोर्ट के अनुसार सुदीप्तो सेन ने ये खुद बताया है कि फिल्म के लिए ओटीटी से उन्हें अच्छी डील नहीं मिल रही है। इससे परेशान सुदीप्तो सेन ने कहा है कि उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री का एक वर्ग उन्हें उनकी इस सफलता के लिए सजा देना चाहता है।
उन्हें ऐसा लगता है कि केरल की स्टोरी की सफलता ने कई लोगों को परेशान किया है। वहीं खबर ये भी सामने आई है कि ओटीटी फ्लेटफार्म्स ऐसी फिल्में चाहते हैं जो मनोरंजक और क्रिएटिव हो।केरल स्टोरी एक प्रोपगेंडा के रूप में सामने आई है। इसके अलावा दर्शकों का एक खास वर्ग इस फिल्म से काफी नाराज भी है।
5 सप्ताह तक थिएटर पर चली फिल्म
फिल्म में लीड रोल प्ले करने वाली अदा शर्मा ने फिल्म को लेकर कहा कि वो आभारी हैं कि फिल्म इतनी अच्छी कमाई कर रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद पांच सप्ताह तक किसी फिल्म का थिएटर में चलना उन्हें सपने जैसा लग रहा था और वो बहुत आभारी हैं।
वहीं अदा ने ये भी कहा कि ये फिल्म आतंकवाद के खिलाफ है न कि किसी खास समुदाय के खिलाफ। वहीं द केरल स्टोरी के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी ये बयान दिया था कि यदि ये फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है तो उन्हें परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।