गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को वाराणसी में बने माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय का आलीशान मकान कुर्क कर लिया।
Updated Date
वाराणसी। गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को वाराणसी में बने माफिया मुख्तार अंसारी के शूटर अंगद राय उर्फ झुल्लन राय का आलीशान मकान कुर्क कर लिया। मकान की कीमत करीब 4 करोड़ 58 लाख बताई गई है।
गाजीपुर जिले के शेरपुर खुर्द गांव के मूल निवासी हिस्ट्रीशीटर अंगद राय के खिलाफ भांवरकोल थाने में वर्ष 2009 में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मकान कुर्क करते समय पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई
सीओ मुहम्मदाबाद हितेंद्र कृष्ण ने बताया कि अंगद राय ने अपराध से अर्जित संपत्ति से वाराणसी के डाफी में दो मंजिला आलीशान मकान बनवाया था। गाजीपुर के डीएम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मकान को कुर्क करने का आदेश दिया था। इसी आदेश पर गुरुवार शाम अंगद राय के आलीशान मकान को जब्त किया गया। मकान कुर्क करते समय पुलिस ने गांव में मुनादी भी कराई थी।
पुलिस ने मकान के बाहर बड़ा सा पोस्टर भी चस्पा किया है। लोगों से कहा गया कि अगर कोई इस मकान में जाने की कोशिश करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीओ ने बताया कि अंगद राय के खिलाफ यूपी और बिहार में अंगद राय के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
वर्ष 2015 में अंगद राय ने जमीन खरीद कर बनवाया था मकान
लोगों ने बताया कि वर्ष 2015 में अंगद राय ने जमीन खरीद कर मकान बनवाया था। समय-समय पर उसका परिवार डाफी स्थित मकान पर आता-जाता रहता था। मुख्तार अंसारी गिरोह पर शिकंजा कसता देख अंगद राय बीते मार्च महीने में बिहार में दो बोतल शराब और दो बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार हो गया था।
उसे कैमूर के दुर्गावती थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिर भभुआ जेल भेज दिया गया था। उस दौरान उस पर यूपी पुलिस की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।