1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उन्नावः सड़क किनारे बने गड्ढे ने ले ली दो बच्चों की जान, गड्ढे में भरा था पानी

उन्नावः सड़क किनारे बने गड्ढे ने ले ली दो बच्चों की जान, गड्ढे में भरा था पानी

यूपी के उन्नाव जिले में शुक्रवार को सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। बरसात के कारण गड्ढों में पानी भरा था, जिसका अंदाजा बच्चों को नहीं लगा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

By Rajni 

Updated Date

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में शुक्रवार को सड़क किनारे बने गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई। बरसात के कारण गड्ढों में पानी भरा था, जिसका अंदाजा बच्चों को नहीं लगा। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

लोगों ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने सड़क निर्माण के दौरान गड्ढे खोदे, लेकिन उसे भरा नहीं। जिससे दो बच्चों की जान चली गई। घटना बीघापुर थानाक्षेत्र के अटवट गांव की है।

मौत की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने परिवारीजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। अटवट गांव के रहने वाले शिवम (7) पुत्र राम रैदास व मयंक (9) पुत्र इंदल रैदास दोनों ही एक ही मोहल्ले में रहते थे।

दोनों दोस्त एक साथ घर से निकलकर गांव के बाहर बन रही सड़क के किनारे पहुंचे। जहां बारिश के दौरान ही वह सड़क किनारे बने गड्ढे में भरे पानी में नहाने के लिए उतर गए। जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई।

एसडीएम ने दिया परिजनों को हर सम्भव मदद का आश्वासन

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

सूचना मिलते ही एसडीएम बीघापुर मौके पर पहुंचे और परिवारीजनों को सांत्वना देने के साथ ही सरकार से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। मृतक शिवम भाइयों में अकेला था और उसके तीन बहनें हैं। वहीं मृतक मयंक भी भाइयों में अकेला था और उसकी 6 बहनें हैं। गांव में मातम का माहौल है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com