1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः पाकिस्तान से आए थे गायक की हत्या में प्रयुक्त हथियार, NIA ने किया खुलासा

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांडः पाकिस्तान से आए थे गायक की हत्या में प्रयुक्त हथियार, NIA ने किया खुलासा

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में NIA ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच NIA ही कर रही है।

By Rajni 

Updated Date

चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में NIA ने सनसनीखेज खुलासा किया है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच NIA ही कर रही है।

पढ़ें :- पंजाबः जमीन के लिए भाई की गोली मारकर ले ली जान, दो गिरफ्तार

NIA के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार पाकिस्तान से आए थे। पाकिस्तान के हामिद नाम के आर्म्स तस्कर ने इन हथियारों की सप्लाई की थी। हामिद अब दुबई में रहता है।

पिछले साल 29 मई को दिनदहाड़े मानसा जिले में की गई थी हत्या 

मालूम हो कि 29 वर्षीय मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को दिनदहाड़े मानसा जिले में उनके पैतृक गांव के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला पर जिन तीन हथियारों से गोलियां बरसाई गई थीं। उनमें एक असाल्ट राइफल एएन-94 भी शामिल थी।

इस हथियार के उपयोग से खुफिया एजेंसियां भी चकरा गई थीं, क्योंकि इस असाल्ट राइफल का उपयोग केवल सशस्त्र सेनाओं द्वारा ही किया जाता रहा है। सूत्रों के अनुसार, हामिद ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बुलंदशहर निवासी गुर्गे को हथियार सप्लाई किया था। मूसेवाला को दो गोलियां सिर पर व तीन गोलियां सीने और हाथ पर लगी थी।

पढ़ें :- पंजाबः संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, परिजनों में कोहराम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com