विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलका के 57 गांवों में ‘विकसित भारत सकंल्प यात्रा’ के दौरान हलका के हजारों लोगों को फायदा मिला है। ये सभी सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित थे। इन लोगों को उनके घर जाकर योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस हलका में राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से विकास कार्यों पर करीब 4 हजार करोड़ का बजट खर्च किया गया है।
Updated Date
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर हलका के 57 गांवों में ‘विकसित भारत सकंल्प यात्रा’ के दौरान हलका के हजारों लोगों को फायदा मिला है। ये सभी सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित थे। इन लोगों को उनके घर जाकर योजनाओं का लाभ दिया गया है। इस हलका में राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से विकास कार्यों पर करीब 4 हजार करोड़ का बजट खर्च किया गया है।
मार्च माह में पूरा हो जाएगा ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण
कहा कि कई परियोजनाओं पर भी काम किया जा रहा है। इस नए साल में उनका ड्रीम प्रोजेक्ट एलिवेटेड रेल ट्रैक का निर्माण कार्य भी मार्च माह में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 225 करोड़ का बजट खर्च होगा। विधायक सुभाष सुधा रविवार को थानेसर नई अनाजमंडी में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की तरफ से 2.5 करोड़ की लागत से अनाडमंडी में व्यक्ति प्लेटफार्म, कामन प्लेटफार्म, सर्विस रोड, पार्किंग एवं जन स्वास्थ्य संबधी निर्माण कार्य व विशेष रिपेयर कार्य तथा सब्जी मंडी में 1.5 करोड़ की लागत से बूथ नंबर 288 से 298 के आगे व पीछे तथा 298 से 309 के पीछे वाली जमीन पर पेवर ब्लाक लगाने के कार्य का शिलान्यास किया है। इस कार्य का आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा।