1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बिपरजॉय का खतराः रेलवे ने अफसरों को जारी की एडवाइजरी, कई इलाकों में ट्रेनों का परिचालन रोका गया, 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित   

बिपरजॉय का खतराः रेलवे ने अफसरों को जारी की एडवाइजरी, कई इलाकों में ट्रेनों का परिचालन रोका गया, 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित   

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस चक्रवात के गुरुवार तक गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है।

By Rajni 

Updated Date

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर रेलवे ने भी पूरी तैयारी कर ली है। इस चक्रवात के गुरुवार तक गुजरात के सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है।

पढ़ें :- Gift: PM मोदी 15 से 17 सितंबर तक झारखंड, गुजरात और ओडिशा का करेंगे दौरा, झारखंड में छह वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा समेत अन्य राज्यों में इस तूफान का असर दिख सकता है। इसे लेकर रेलवे भी सतर्क है। रेलवे बोर्ड से इसकी मॉनीटरिंग जा रही है। पश्चिमी रेलवे ने अधिकारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

चक्रवात की वजह से रेलवे को कोई नुकसान न हो, इसके लिए ट्रेनों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। जिसमें 69 ट्रेनें निरस्त भी कर दी गई हैं।इसके अलावा बुधवार व गुरुवार को भी 150 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होंगी। पश्चिम रेलवे ने गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात के मद्देनज़र कुछ ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों के निरस्त होने पर रिफंड भी नियमों के अनुसार किया जा रहा है।

चक्रवाती तूफान को देखते हुए रेलवे बोर्ड में बैठकों का दौर भी चल रहा है। मंगलवार को खुद रेलमंत्री अश्विणी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने को कहा।

उधर, चक्रवाती तूफान के चपेट में आने वाले सभी संबंधित जोन, मंडल और स्टेशनों पर तैनात अधिकारियों को हर स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया। भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में रेल मंडल मुख्यालयों पर आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन किया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति के लिए राहत ट्रेन को तैयार रखा गया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़े लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की काउंसिलिंग लगातार की जा रही है।

पढ़ें :- Rail Facility: PM मोदी 31 अगस्त को तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक जाने वाले यात्रियों को मिली सौगात

प्रभावित इलाकों में ट्रेनों की आवाजाही पर रोक

इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेन पूर्ण रूप से निरस्त की गई है तो कई को आंशिक रूप से। ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल। 15 जून को ट्रेन संख्या 14312 भुज-बरेली आला हजरत एक्सप्रेस पालनपुर से चलेगी ना कि भुज से। 14 जून को ट्रेन संख्या 14322 भुज- बरेली पालनपुर स्टेशन से संचालित होगी।

14 जून को ट्रेन संख्या 12477 हापा-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस राजकोट से संचालित होगी। इसके अलावा कई ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं। यानी गंतव्य से पहले ही इसे रोक दिया जाएगा और वहीं से वापस किया जाएगा।

इनमें मुख्य रूप से ट्रेन संख्या 19567 तूतीकोरिन-ओखा एक्सप्रेस अहमदाबाद तक चलेगी तो ट्रेन संख्या 09526 नाहरलागुन-ओखा स्पेशल राजकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसी तरह 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस, 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट हो रही है।

पढ़ें :- दिल्ली में ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में लगी आग, DRM सहित अन्य अफसर पहुंचे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com