रोहतक में साइबर पुलिस ने केस सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। रोहतक में एक पूर्व सैनिक के साथ 17 लाख की ठगी की गई। रोहतक की साइबर पुलिस ने पूर्व सैनिक के साथ हुई इस ठगी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
Updated Date
रोहतक। रोहतक में साइबर पुलिस ने केस सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। रोहतक में एक पूर्व सैनिक के साथ 17 लाख की ठगी की गई। रोहतक की साइबर पुलिस ने पूर्व सैनिक के साथ हुई इस ठगी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
साइबर पुलिस ने बताया कि धर्मवीर नाम के पूर्व सैनिक ने शिकायत दी थी कि 2019 में कुछ लोगों ने फोन कर उन्हें बताया कि वे इंश्योरेंस पॉलिसी करते हैं और इनके जरिए उन्होंने कॉल की। उसके बाद उन्होंने कम टर्म में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया। आरोपियों ने उसे जाल में फंसा कर 17 लाख रुपए की ठगी की।
इस शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच में साइबर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी को दिल्ली, नोएडा व गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। दो वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं जबकि एक गाजियाबाद का रहने वाला है।
ऑनलाइन इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने वाली कंपनी में करते थे जॉब
इन आरोपियों से पुलिस ने चार लाख कैश ,आठ मोबाइल और चार एटीएम कार्ड बरामद किए हैं। यह तीनों इंश्योरेंस पॉलिसी ऑनलाइन बेचने वाली कंपनी में जॉब करते थे। कोरोना में कंपनी ने निकाल दिया। इसके बाद कम सैलरी पर रखा। इसी दौरान इन तीनों ने कंपनी के ग्राहकों के डाटा के जरिए लोगों को पॉलिसी करने और फिर उन्हें लालच देकर पैसे और बैंक खाते लेने का काम करने लगे। इस तरह का इनका पहला केस था।