1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मातमः डिवाइडर से टकराने के बाद कंटेनर में घुसी कार, मां-बेटी सहित तीन की जान गई

मातमः डिवाइडर से टकराने के बाद कंटेनर में घुसी कार, मां-बेटी सहित तीन की जान गई

यूपी में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर घायल हैं। ये सभी परिवार कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी आ रहे थे।

By Rajni 

Updated Date

वाराणसी। यूपी में वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र में रविवार को भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच गंभीर घायल हैं। ये सभी परिवार कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने काशी आ रहे थे। इस दौरान कार डिवाइडर से टकराने के बाद हाइवे पर खड़े कंटेनर में जा घुसी।

पढ़ें :- UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

प्रयागराज जिले के उतरांव थाना अंतर्गत चांदोपारा गांव निवासी सुधा द्विवेदी (62) , फूलपुर थाना अंतर्गत रामगढ़ कोठारी निवासी ज्योति मिश्रा (45) , अनुपम मिश्रा (27) , राजापुर थाना अंतर्गत उचवागड़ी गांव निवासी पवन प्रकाश शुक्ला (33), राजगढ़ कोठारी, नेहा मिश्रा (30),  अहान शुक्ला (5) पुत्र पवन शुक्ला, विहान (3) और पूजा देवी (26) पत्नी सभी एक कार पर सवार थे।

विंध्याचल से दर्शन-पूजन कर आ रहे थे काशी विश्वनाथ धाम

विंध्याचल से दर्शन-पूजन कर काशी विश्वनाथ धाम आ रहे थे। मिर्जामुराद क्षेत्र में हाइवे पर कार चालक को झपकी आ गई। इससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और हाइवे किनारे खड़े कंटेनर में जा घुसी। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में सुधा द्विवेदी, उनकी बेटी ज्योति मिश्रा और पवन शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि दो बच्चों समेत पांच लोगों को खजुरी स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com