1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बस्ती सड़क हादसे में तीन की मौत, 4 लोगों घायल, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

बस्ती सड़क हादसे में तीन की मौत, 4 लोगों घायल, हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

यूपी के बस्ती जनपद में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रात करीब एक बजे कप्तानगंज थाना के दुधौरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक कार नीलगाय से टकराकर पलट गई।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

यूपी के बस्ती जनपद में शुक्रवार देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। रात करीब एक बजे कप्तानगंज थाना के दुधौरा गांव के समीप एनएच-28 पर एक कार नीलगाय से टकराकर पलट गई।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी थे जो गोरखपुर से लखनऊ जा रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में मौत पर गहरा दुख जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए।

कप्तानगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर दुधौरा पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार एक्सयूवी कार नीलगाय से टकराकर अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में एक ढाबे की दीवार से टकराकर पलट गई। हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

शुक्रवर बीती रात करीब 2 बजे गोरखपुर के एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 7 लोग एक एक्सयूवी कार में सवार होकर लखनऊ मीटिंग में जा रहे थे। अभी वह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के दुधौरा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि तभी कार के सामने एक नीलगाय आ गई। नीलगाय से टकराने के बाद एक्सयूवी कार अनियंत्रित हो गई और दूसरे लेन में जाकर पेड़ से टकराते हुए सड़क किनारे स्थित ढाबे के दीवार से टकराकर पलट गई।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com