1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंदौलीः एक के बाद एक तीन वाहनों की आपस में भीषण टक्कर, टैंकर चालक की मौत, खलासी गंभीर

चंदौलीः एक के बाद एक तीन वाहनों की आपस में भीषण टक्कर, टैंकर चालक की मौत, खलासी गंभीर

यूपी के चंदौली जिले में रफ्तार ने एक की जान ले ली। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भिखारीपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह हुआ। जब तीन वाहन आपस में टकरा गए।

By Rakesh 

Updated Date

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में रफ्तार ने एक की जान ले ली। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भिखारीपुर गांव के पास शुक्रवार सुबह हुआ। जब तीन वाहन आपस में टकरा गए। तीन भारी वाहन शुक्रवार सुबह वाराणसी से बिहार की तरफ जा रहे थे। एक ट्रक आगे-आगे चल रहा था। दूध लदा टैंकर पीछे चल रहा था।

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार के गया जिले का नीमचक निवासी चालक सुधीर चौधरी (36) टैंकर को चला रहा था। खलासी राजकुमार (30) केबिन में बैठा था। सदर कोतवाली के भिखारीपुर गांव के पास आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे-पीछे चल रहे टैंकर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं पीछे से आ रहे ट्रक ने दूध टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर की केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

चालक और खलासी फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवान पहुंच गए। आनन-फानन केबिन में फंसे चालक सुधीर कुमार को बाहर निकाला गया। लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।

वहीं गंभीर रूप से घायल खलासी राजकुमार को पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल भेज दिया गया। सदर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घायल और मृत चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। वाहनों को कब्जे में लेकर  कार्रवाई की जा रही है।

पढ़ें :- DM शिव सहाय अवस्थी की सख़्ती से जिला उद्योग बंधु बैठक सफल, उद्यमियों को मिला भरोसा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com