Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Big News: TMC नेता अबु हुसैन ने घर में छिपा रखा था बम, विस्फोट से भांजी की मौत,घटना से मची सनसनी

Big News: TMC नेता अबु हुसैन ने घर में छिपा रखा था बम, विस्फोट से भांजी की मौत,घटना से मची सनसनी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

kolkata News: पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है,पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में TMC नेता अबुल हुसैन गायेन ने अपने घर में बम रखा था,जिसे गेंद समझ कर बच्चे खेलने लगे और विस्फोट हो गया,इस विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई है,और कुछ बच्चे घायल हो गए है,विस्फोट की आवाज काफी जोरदार थी जिससे आस-पास के लोगो मे सनसनी मच गई,यह घटना बुधवार शाम 6 बजे की है जब अबु हुसैन गायेन के घर रिश्तेदार उनसे मिलने आए थे,इस घटना के बाद पुलिस ने अबु हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

इस हादसे का शिकार हुई बच्ची का नाम झूमा खातून था जिसकी उम्र 8 साल थी,पुलिस ने घटना के बारे में बताया, ‘बुधवार शाम करीब 6 बजे तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन के रिश्तेदार उसके घर मिलने आए.उसकी 8 साल की भांजी झूमा खातून, जो दूसरी कक्षा की छात्रा है, बिचुली (अबुल हुसैन का पालतू गधा) के सिर में लगी गेंद से खेल रही थी जब बम फटा.इस हादसे में झूमा की मौके पे ही मौत हो गई

पुलिस अधीक्षक सौथम बनर्जी व SDP(एसडीपी)अमीनुल इस्लाम के नेतृत्व में मिनाखा थानाधिकारी सिद्धार्थ मंडल भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर मिनाखा थाने ले गए. फिर शव को ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इस घटना से काफी सनसनी मच गई है. सवाल यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ने गधे में बम क्यों रखा? या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई और वजह तो नहीं है. पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या तृणमूल कांग्रेस के नेता ने पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए बम जमा किए थे.

इस हादसे के बाद पुलिस ने तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस पिकेट लगाई गई है. तृणमूल नेता के घर में बम विस्फोट की घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई है. इससे पहले गत 6 नवंबर को पश्चिम बंगाल के डेगंगा में TMC नेता के घर में बम धमाका हो गया था. पुलिस ने इस घटना के बारे में बताया था कि कुछ मजदूर स्थानीय टीएमसी नेता की निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे. सीढ़ियों के नीचे कुछ बम रखे थे. मजदूर समझ नहीं पाए कि बम रखे हैं और जैसे ही उन्होंने हाथ लगाया…तो तेज आवाज के साथ जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट में दो मजूदर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए बिश्वनाथपुर पिमरी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताया था. बाद में पुलिस ने निर्माण स्थल से 3 जिंदा बम बरामद किए.

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement