1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आलिया भट्ट को बोला I Love You…एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

आलिया भट्ट को बोला I Love You…एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

अलिया भट्ट का मेट गाला इवेंट के बाद होटल से बाहर निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है...इस दौरान उन्हें देखने के लिए कई फैंस उनके पीछे खड़े हैं. इसी मौके पर उनका एक फैन उन्हें ‘I LOVE YOU’ बोल देता है

By Rakesh 

Updated Date

आलिया में मेट गाला में किया डेब्यू

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

बॉलीवुड की सबकी फेवरेट आलिया भट्ट ने इस साल मेट गाला में डेब्यू किया है..व्हाइट लुक में आलिया ने सभी का दिल जीत लिया….मोती से जड़े गाउन में जब आलिया रेड कार्पेट पर पहुंची तो वो बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं.  अलिया भट्ट का मेट गाला इवेंट के बाद होटल से बाहर निकलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहा है…इस दौरान उन्हें देखने के लिए कई फैंस उनके पीछे खड़े हैं. इसी मौके पर उनका एक फैन उन्हें ‘I LOVE YOU’ बोल देता है. जिसका आलिया बड़े ही खूबसूरती से जवाब देती हैं.

व्हाइट लुक में बेहद खूबसूरत नजर आईं

अलिया भट्ट बड़े ही प्यार से उस फैन को रिप्लाई करते हुए ‘I LOVE YOU TOO’ कहते हुए जवाब देती हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि मेट गाला डेब्यू के लिए आलिया भट्ट ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ओर से सजाए गए मोतियों के खूबसूरत व्हाइट गाउन को पहना था…आलिया की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक इयररिंग्स पहनकर कंप्लीट किया…

न्यूयॉर्क में हो रहा मेट गाला

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

आपको बता दें कि मेट गाला इवेंट सबसे बड़ी फैशन नाइट्स में से एक हैं…ये इवेंट न्यूयॉर्क में  आयोजित किया जा रहा है…ये इवेंट कॉस्टयूम इंस्टीटयूट एग्जीबिशन को सेलिब्रेट करता है. इस साल की थीम दिवंगत डिजाइनर कार्ल लेकरफेल्ड को सम्मानित करने के लिए कार्ल लेगरफेल्ड ए लाइन ऑफ ब्यूटी रखी गई थी..इस साल इस इवेंट में आलिया भट्ट ने डेब्यू किया है…उनके लुक को फैंस ने काफी पसंद भी किया है….बता दें कि आलिया भट्ट कुछ महीने पहले ही एक बेटी को जन्म दिया है…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com