1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में जाम से त्राहि-त्राहि, IGP में हिंदू गौरव और भारत बंद से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम ही जाम

लखनऊ में जाम से त्राहि-त्राहि, IGP में हिंदू गौरव और भारत बंद से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम ही जाम

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर 'हिंदू गौरव' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कार्यक्रम की वजह से लखनऊ की सड़कों पर भारी जाम है।

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर ‘हिंदू गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे हैं। कार्यक्रम की वजह से लखनऊ की सड़कों पर भारी जाम है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

गोमती नगर और विभूतिखंड इलाके में करीब 10 किमी तक सड़क जाम है। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार है। ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह से बिगड़ गई है। लोग जाम में फंसे हैं।

सुबह नौ बजे से ही लोग जाम की समस्या से जूझ रहे हैं। ट्रैफिक कर्मी लगातार गाड़ी हटाने की अपील करते रहे। कई गाड़ियों का ‘नो पार्किंग’ में चालान भी किया गया।

बता दें लखनऊ के विभूति खंड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तीसरी पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक उपस्थिति रहेंगे।

VIP मूवमेंट के चलते विभूति खंड इलाके में जाम जैसी स्थिति बन गई। शालीमार ऑफिस के कट पर बैरिगेटिंग लगाकर वाहनों को आगे बढ़ा दिया गया। जिसकी वजह से सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। कई जगह लोग ऑफिस जाने की जल्दी में ट्रैफिक कर्मियों से झड़प भी करते नजर आए। हालांकि बाद में पुलिस द्वारा बनाए गए डायवर्जन का इस्तेमाल करके आगे जाना पड़ा।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई

कई गाड़ियों का चालान काटा

लोगों ने जल्दबाजी में सड़कों पर ही अपनी गाड़ियां खड़ी कर दी। जिसके चलते वहां से गुजर रही गाड़ियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। पहले तो कुछ देर ट्रैफिक टीम एनाउंसमेंट के जरिए नो पार्किंग से गाड़ी हटाने की अपील करती रही। इसके बाद नो पार्किंग का चालन करना शुरू किया, तब लोग भागते हुए अपनी गाड़ी हटाने लगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com