1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर, तीन की मौत, सभी एक परिवार के

छत्तीसगढ़ः ट्रक ने एंबुलेंस में मारी टक्कर, तीन की मौत, सभी एक परिवार के

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बड़ा हादास हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक ने शव ले जा रही एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी।

By Rajni 

Updated Date

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बड़ा हादास हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक ने शव ले जा रही एंबुलेंस को सामने से टक्कर मार दी।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः सड़क हादसे में दो की मौत, आठ गंभीर, ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर

शनिवार को मकड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंडागांव-जगदलपुर मार्ग पर बड़गांव गांव के पास घटना उस वक्त हुई, जब एक ही परिवार के तीन लोग एंबुलेंस से एक शिशु के शव को लेकर घर जा रहे थे। हादसे में एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक व्यक्ति अपनी पत्नी और मां के साथ बस्तर जिले के डिमरापाल स्थित एक सरकारी मेडिकल कॉलेज से एक महीने के बच्चे का शव लेकर घर लौट रहे थे। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई थी। इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एंबुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई और एंबुलेंस चालक को गंभीर चोटें आईं।

मृतकों की पहचान जिले के सोदमा गांव निवासी रामेश्वर नाग (35) उनकी पत्नी अनीता (30) और मां सोनबती (60) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है, जो घटना के बाद मौके से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसाः तेंदू पत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों का वाहन खाई में गिरा, 18 की मौत, 5 गंभीर, सीएम ने जताया दुख
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com