Turkey-Syria earthquake: Turkey और Syria में आए विनाशकारी भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया। NDRF ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन दल भेजे हैं। भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक दल ने मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला.
Updated Date
Turkey-Syria earthquake: Turkey और Syria में आए विनाशकारी भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली। इन सब के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमे ये देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय एनडीआरएफ़ ने एक बच्ची कि जान बचाई जो कई घंटों से मलबे के नीचे दाबी थी। भूकंप प्रभावित तुर्की में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल भारत के राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) के एक दल ने मलबे से छह साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. इन सबके बीच तुर्की और सीरिया में भूकंप से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 19 हजार के पार पहुंच गया है. NDRF ने बचाव अभियानों के लिए तुर्की में तीन दल भेजे हैं.
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बच्ची को सुरक्षित निकाले जाने का VIDEO शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘इस प्राकृतिक आपदा में तुर्की के साथ हैं. भारत का एनडीआरएफ जमीनी स्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चला रहा है. भारतीय दल ने आज गंजियातेप के नूरादागी से छह साल की बच्ची को सफलतापूर्वक मलबे से बाहर निकाला.’
Standing with Türkiye in this natural calamity. India’s @NDRFHQ is carrying out rescue and relief operations at ground zero.
Team IND-11 successfully retrieved a 6 years old girl from Nurdagi, Gaziantep today. #OperationDost pic.twitter.com/Mf2ODywxEa
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) February 9, 2023
पढ़ें :- Palestine Earthquake: फिलिस्तीन में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.8 मापी गई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘हमारे एनडीआरएफ पर गर्व है. तुर्की में बचाव अभियान में टीम आईएनडी-11 ने गंजियातेप शहर में छह साल की लड़की बेरेन की जान बचाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हम एनडीआरएफ को दुनिया का अग्रणी आपदा मोचन बल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’
भारत ने तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए विनाशकारी भूकंप के बाद दोनों देशों की मदद के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया है. दोनों देशों में इस भूकंप से 19,300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ कंक्रीट के मलबे तथा अन्य ढांचे को तोड़ने के लिए चिप और मशीनों का इस्तेमाल कर रहा है तथा उसके पास गहरायी तक जाने वाले रडार हैं जो किसी व्यक्ति की दिल की धड़कन जैसी मंद आवाज को भी पकड़ लेते हैं.