यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। शाम को लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले।
Updated Date
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को दो सगे भाइयों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। शाम को लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले। ईसानगर में रविवार शाम को रपटे में नहाने गए दो सगे भाई पानी में डूब गए।
गर्मी से निजात पाने के लिए गए थे नहाने
दोनों भाई गर्मी से निजात पाने के लिए सिंगावर और राजापुर गांव के बीच बने रपटा पुल के पास नहाने गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव बरामद कर लिया। घटना से परिवार समेत पूरे गांव में शोक की लहर छा गई।
सिंगावर निवासी सगे भाई दुर्गेश उर्फ गोपाल मौर्य (12) और मुकेश मौर्य (10) पुत्र कृष्णा मौर्य शाम करीब पांच बजे सिंगावर व राजापुर के बीच स्थित रपटा पुल के पास स्नान करने गए थे। नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए।
घटना की जानकारी होने पर परिवार समेत पूरे गांव में अफ़रातफ़री मच गई। दोनों के शव एक दूसरे से लिपटे हुए थे। घटना के बाद रपटा के पास बड़ी संख्या में कई गांवों से ग्रामीण पहुंच गए थे।