हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सुठेना बाईपास के पास मिट्टी के खदान से बने तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ है।
Updated Date
हरदोई। हरदोई जिले के कछौना कोतवाली क्षेत्र के कीरतपुर गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। सुठेना बाईपास के पास मिट्टी के खदान से बने तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ है।
बच्चों की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कीरतपुर में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। कछौना देहात के निकट सुठेना बाईपास में हुए मिट्टी के खदान से बने तालाब में डूबने से यह हादसा हुआ है।
जिनमें सुरेश पुत्र संजय (9) जोकि संविलियन विद्यालय कछौना में कक्षा 4 का छात्र था व छोटू पुत्र मनोज (8) निवासी अम्बेडकर नगर जोकि सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा केजी का छात्र था। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मिट्टी के खदान ने दो बच्चों की जान ले ली।
इस तरह की घटना से गांव समेत इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के दौरान कुछ अन्य बच्चे वहां से भाग निकले।