यूपी के जालौन जिले में घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में कोचिंग जा रही हाईस्कूल की दो छात्राएं आ गईं। जिससे एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे लाइन को पार करते समय घने कोहरे के कारण ट्रेन न दिखने से हादसा हुआ।
Updated Date
जालौन। यूपी के जालौन जिले में घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में कोचिंग जा रही हाईस्कूल की दो छात्राएं आ गईं। जिससे एक की मौत हो गई और दूसरी गंभीर घायल हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। रेलवे लाइन को पार करते समय घने कोहरे के कारण ट्रेन न दिखने से हादसा हुआ।
हादसे में 1 छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के झांसी-कानपुर रेलवे लाइन के गांधी आश्रम के पास हुआ।